Sunday, November 16, 2008

वाराणसी

वाराणसी
मेरे शहर का नाम वाराणसी है, यह भारत की राजधानी नयी दिल्ली से लगभग ८०० किलोमीटर पूरब में स्थित है। जो एक धार्मिक स्थल के नाम से न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व भर में जाना जाता है। वाराणसी में गंगा नदी बहती है जो भारत की सबसे पवित्र मानी जाने वाली नदी है। वाराणसी में अनेक घाट हैं जिनमें दशाश्वमेध घाट मणिकंका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। सारनाथ भी वाराणसी में ही स्थित है जहां पर भगवान बुद्ध ने अपना उपदेश दिया था। वाराणसी के इसी सारनाथ के संग्रहालय में भारत का राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र रखा हु‌आ है। वाराणसी में अनेक मंदिर है जो बहुत ही प्रसिद्ध है। वाराणसी का पुराना नाम काशी है। वाराणसी में अनेक विश्वविद्यालय हैं जिनमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, संपूर्णानन्द संस्क्रत विश्वविद्यालय एवं सारनाथ में स्थित तिब्बती संस्थान शिक्षा के लि‌ए बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है।

No comments: