Sunday, November 16, 2008

ढाबा

ढाबा
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अनेक ढाबे हैं, जहां पर देर रात तक भोजन प्राप्त किया जा सकता है, इन ढाबा‌ओं में गंगा ढाबा, नीलगीरी ढाबा, मुगल दरबार एवं कैंटीन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। छात्र देर रात तक पढा‌ई करने के उपरांत जब थक जाते हैं तो अपने सुविधानुसार नज़दीकी ढाबा पर जाकर चाय एवं नाश्ता वगैरह करके अपनी थकान दूर करते हैं। इन ढाबा‌ओं पर सिर्फ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के ही नहीं वरन आसपास रहने वाले बाहरी छात्र भी आते हैं जिनके लि‌ए ये एक प्रकार से वरदान सिद्ध हो रहा है क्योंकि अगर यह न होता तो न केवल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों वरन बाहरी छात्रों को भी बहुत सारी तकलीफ़ों का सामना करना पडता ।

No comments: